emblem

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
भारत सरकार

सीरम विज्ञान संस्थान, कोलकाता

सीरम विज्ञान(सेरोलॉजी) संस्‍थान, कोलकाता

 
 
सोरोलॉजी संस्‍थान, कोलकाता की स्‍थापना वर्ष 1912 में हुई थी। प्रारंभ में, यह संस्‍थान फोरेंसिक सेरोलॉजी के लिए स्‍थापित हुआ था, किंतु सन् 1970 से इसने सेरोलॉजी, इम्‍यूनोलॉजी, वीडीआरएल एन्‍टीजेन उत्‍पादन, एंटीसेरा उत्‍पादन, एसटीडी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान और एएफपी मामलों के स्‍टूल सैम्‍पलों से पोलियो वायरस के पृथक्करण जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में विविध कार्यों की शुरूआत की।
 
संस्‍थान एसटीआई के विभिन्‍न क्षेत्रों में होने वाली नवीनतम प्रगति एवं विकास पर चिकित्‍सा और गैर-चिकित्‍सा अधिकारियों और सभी श्रेणी के पराचिकित्‍सीय कर्मचारियों के ज्ञान और कुशलता को अद्यतन करने के लिए कई संगोष्ठियां, प्रशिक्षण, कार्यशालाओं का आयोजन करता है।
 
यह संस्‍थान पूरे देश में सभी सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के लिए व्‍यापक रूप से आवश्‍यक वीडीआरएल एंटीजन और एंटीसेरा की संपूर्ण मांग को पूरा करने वाला एकमात्र निर्माता और आपूर्तिकर्ता है।
 
संस्‍थान ने इम्‍युनोकेमिकली शुद्ध विभिन्‍न प्रकार के मानव इम्‍यूनोग्‍लोबुलिंस अर्थात् आईजीए, आईजीजी तथा आईजीएम के उत्‍पादन और उनकी हेवी चेन मोनो स्‍पैसिफिक ऐंटीसेरा उत्‍पन्‍न करने के लिए तकनीक को स्‍वदेशी रुप से विकसित और मानकीकृत किया है। इन अभिकर्मकों की गुणवत्‍ता को युनाइटेड किंगडम स्थित विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन(डबल्‍यू.एच.)संदर्भ प्रयोगशाला द्वारा प्रमाणित और अनुमोदित किया गया है।
 
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन(डबल्‍यू.एच.), राष्‍ट्रीय पोलियो प्रयोगशाला मार्च 1997 से कार्यशील है और यह संस्‍थान झारखंड राज्‍य के साथ-साथ देश के संपूर्ण पूर्वी एवं उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्र की आवश्‍यकताओं को पूरा कर रहा है। वर्ष 2011 में पीसीआर तकनीक के प्रयोग द्वारा पोलियो वायरस के आंतरप्ररूपी अवकलन के लिए प्रयोगशाला का उन्‍नयन किया गया ।
 
देश में तेजी से बढ़ते एचआईवी/एड्स संक्रमण के कारण एसटीडी हमारे राष्ट्रीय परिदृश्य में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है । एसटीडी और एड्स एक वैश्विक समस्या है जिसका देश आज सामना कर रहा है । इस संस्थान में, नाको के तहत पूर्वी क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय एसटीडी रेफेरेंस प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। यह संस्थान पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए यौन संचारित रोग संबंधी प्रयोगशाला निदान और सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों को प्रयोगशाला सहायता प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय एसटीडी समन्‍वयक है। इसके अतिरिक्‍त, यह प्रयोगशाला कोलकाता की अन्य प्रयोगशालाओं के साथ वीडीआरएल परीक्षणों का अंतर-प्रयोगशाला मूल्यांकन करता है । यह प्रयोगशाला कोलकाता के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के एसटीडी क्लीनिकों के सहयोग से उच्च जोखिम वाली आबादी में एसटीडी रोकथाम के कार्यक्रम पर भी काम कर रही है । यह संस्थान प्रयोगशाला तकनीशियनों को एसटीडी प्रशिक्षण प्रदान करता है तथा इस क्षेत्र में अनुसंधान क्रियाकलापों का भी आयोजन करता है । इस प्रयोगशाला ने स्‍वयं को एनएसीपी के फेज III के साथ जोड़ा है तथा एनएसीपी फेज ।।। के तहत पश्चिम बंगाल के विभिन्न एसटीडी और एड्स से संबंधित कार्यक्रमों से जुड़े चिकित्सा अधिकारियों तथा प्रयोगशाला तकनीशियनों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किये हैं । हमारा संस्थान विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा आयोजित जीएएसपी में भाग लेता है ।
 
सेरोलॉजिस्ट और रासायनिक परीक्षक, भारत सरकार, 3 किड स्ट्रीट, कोलकाता- 700016
दूरभाष – (033)-2229-7967; 2229-8386; 2229-8908
फ़ैक्स- (033)-2229-7967; 2252-3003; 2252-2463 

 

अंतिम नवीनीकृत 28/12/2021